2nd T20, IND vs AUS: 8 ओवर के खेल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 91 रन का टारगेट
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम जीत चुकी है। शुक्रवार को इस सीरीज का दूसरा T20 मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेला जा रहा है जिसे बारिश के कारण 8/8 ओवर का खेल कर दिया गया। 8 ओवर के इस रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 5 विकेट खोकर 90 रन बनाए। इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान आरोन फिंच ने 15 गेंदों पर 31 रन और मैथ्यू वेड ने 20 गेंदों पर 43 रन बनाए। भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए अक्षर पटेल ने दो विकेट और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट लिया।