पीएम मोदी ने सिंधु के दक्षिण कोरियाई कोच पार्क ताए-सांग को किया अयोध्या आमंत्रित, कहा- अयोध्या जाकर आपको होगी गर्व अनुभूती
खेल डेस्क। जापान की राजधानी टोक्यो में हुए ओलंपिक खेलों में भारत के कई एथलीटों ने देश का नाम रोशन किया उनमें से पी.वी. सिंधु ने भी कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया तो वहीं सोमवार को नाश्ते पर भारत के ओलिंपिक विजेताओं और उनके कोच से पीएम मोदी बातचीत की जिस दौरान उन्होंने पी.वी. सिंधु की दक्षिण-कोरियाई कोच पार्क ताए-सांग को आयोध्या आने के लिए आमंत्रित किया।
पीएम मोदी ने दक्षिण-कोरिया और भारत के इतिहास की बात करते हुए कहा कि अयोध्या और दक्षिण कोरिया के बीच एक खास रिश्ता है क्योंकी अयोध्या की राजकुमारी सुरीरत्ना ने 48 सीई में कोरिया की यात्रा थी जिसके बाद उन्होंने दक्षिण-कोरिया के राजा सुरो से विवाह किया था।
जिसके बाद से ही दक्षिण-कोरिया और भारत के रिश्ते अच्छे हैं इसलिए आपको भी आयोध्या का दौरा जरूर करना चाहिए जहां जाकर पता चलेगा की दक्षिण-कोरिया और भारत का इतिहास क्या है। जहां जाकर आपको गर्व की अनुभूती होगी।