तलवारबाज भवानी देवी से पीएम मोदी ने की खास मुलाकात, प्रधानमंत्री ने कहा- बेटा तुम झांसी की रानी हो
खेल डेस्क। भारत का प्राचीन इतिहास उठाकर देखें तो हमारी भारत की महिलाओं का इतिहास भी गौरवपूर्ण रहा है जिन्होंने देश की आन बचाने के लिए देश के लिए शहीद हुई है इस बार हुए टोक्यो ओलंपिक खेलों भारत की तरफ से तलवारबाजी में भवानी देवी ने भारत की प्रतिनिधित्व किया था।
भवानी देवी टोक्यो ओलिंपिक के लिए फेंसिंग में क्वालीफाई करने वाली भारत की पहली तलवारबाज बनी। लेकिन वह ओलंपिक में दूसरे दौर में हार गई थीं लेकिन उन्होंने देश का दिल जीत लिया था जिसके बाद पीएम मोदी ने उन्हें ओलिंपिक के भारतीय दल को विशेष रूप से अपने आवास पर आमंत्रित किया था।
What more do you wish for?
I lost my father recently but today Hon'ble @PMOIndia Shri @narendramodi ji's words & blessings upon me brought back his memories while interacting with him. pic.twitter.com/fFag4I3JJs— C A Bhavani Devi (@IamBhavaniDevi) August 17, 2021
जहां पर पीएम मोदी ने भवानी देवी मुलाकात की और उनका उत्साह वर्धन किया और पीएम मोदी ने उनसे कहा की बेटा तुम झांसी की रानी हो जिसके बाद भवानी देवी ने ट्विट करते हुए अपने मन की बात सोशल मीडिया पर जाहिर किया उन्होंने लिखा कि- आप और क्या चाहते हैं? मैंने हाल ही में अपने पिता को खो दिया लेकिन आज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के वचन और मुझ पर आशीर्वाद ने उनसे बातचीत करते हुए उनकी यादें ताजा कर दीं।