आखिर क्यों कुंबले ने कोच के पद से दिया था इस्तीफा ?
स्पोर्ट्स डेस्क। बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सदस्य और भारत के पूर्व महान बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने बड़ा खुलासा किया हैं। उन्होंने शुक्रवार को अपने एक बयान के दौरान कहा कि, उनकी समिति चाहती थी कि अनिल कुंबले भारत के कोच पद पर बने रहें लेकिन पिछले साल कप्तान विराट कोहली से उनके कुछ मतभेद हो गए। जिसके बाद कुंबले खुद इस पद पर बने रहना नहीं चाहते थे।
एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में लक्षमण ने कहा कि, कुंबले और कोहली के मतभेद सार्वजानिक होने के कारण कुंबले ने इस्तीफ़ा देना ही उचित समझा। हालांकि इस दौरान लक्ष्मण ने कोहली का बचाव करते हुए कहा कि उनकी कोई गलती नहीं हैं। सीएसी को लगता था कि कुंबले को कोच बने रहना चाहिए लेकिन वे खुद यानि की कुंबले नहीं चाहते थे कि वे इस पद पर आगे काम करें। उनके इस्तीफे के बाद सब कुछ बेमजा हो गया था।
बता दे साल 2016 में लक्ष्मण, सचिन तेंदुलकर और सौरभ गांगुली की क्रिकेट सलाहकार समिति ने अनिल कुंबले को भारतीय पुरुष टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया था। लेकिन कप्तान कोहली के साथ उनके मतभेद सामने आने के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था।