आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच सितंबर से लेकर अक्टूबर तक होंगे, इस बार फिर तीसरी बार आईपीएल का आयोजन यूएई में होगा, इसका ऐलान कर दिया गया है, हालांकि अभी पूरे शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि आईपीएल 14 को लेकर बीसीसीआई और आईपीएल टीमों की मुश्किल कम नहीं हो रही है,

बताया जा रहा है कि आईपीएल में खेलने वाले कई विदेशी खिलाड़ी बचे हुए मैच खेलने से मना कर सकते हैं, कुछ खिलाड़ियों ने तो अभी से कह दिया है कि वे बचे हुए मैच नहीं खेलेंगे, हालांकि इस बीच बीसीसीआई बाकी क्रिकेट बोर्ड से इस बारे में बात कर रहा है कि किसी तरह उनको राजी किया जाए, ताकि बाकी बचे हुए मैच आसानी से कराए जा सकें।

बात करे आईपीएल में सभी टीमें अपनी प्लेइंग इलेवन में चार विदेशी खिलाड़ी शामिल कर सकती हैं, सभी टीमों में करीब करीब तय होता है कि कौन से चार विदेशी खिलाड़ी खेलेंगे, ये सभी बड़े खिलाड़ी होते हैं और वे खिलाड़ी होते हैं जो इस वक्त इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे होते हैं, करीब करीब छह से सात खिलाड़ियों को ही टीमें बदल बदल कर प्लेइंग इलेवन में मौका देती हैं, लेकिन अगर सभी विदेशी खिलाड़ी नहीं आए तो टीमों को प्लेइंग इलेवन बनाने में दिक्कत होगी।

Related News