IPL 2020: चेन्नई की टीम में ही मौजूद है वो बल्लेबाज, जो सुरेश रैना की जगह पर खेल सकता है!
इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के स्तंभ रहे बल्लेबाज सुरेश रैना इस बार टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे। लेकिन उनके फैंस इस बात पर लगातार चर्चा कर रहे हैं कि उनकी जगह कौन लेने वाला है।
न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टाइरिश ने कहा है कि अम्बाती रायडू को रैना की जगह लेने का मौका दिया जा सकता है। स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड पर बात करते हुए पूर्व न्यूजीलैंड के ऑल राउंडर ने कहा कि मुझे निजी तौर पर लगता है कि रायडू उनकी जगह को ले सकते हैं।
रायडू ने आईपीएल 2018 में शानदार खेल दिखाया था और 149 से ज्यादा की औसत से कुल 602 रन बनाए थे। इसी बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर उन्होंने टीम इंडिया में भी जगह बनाई थी। उन्होंने बतौर ओपनर टीम के लिए जो काम किया अब वह इसे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए भी कर सकते हैं।
इस बार के आईपीएल में चेन्नई की टीम के दो अनुभवी खिलाड़ी सुरेश रैना और हरभजन सिंह नहीं खेलेंग। दोनों ही खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले अपना नाम वापस लेने का फैसला लिया है। रैना तो यूएई आने के बाद वापस भारत लौटे हैं जबकि हरभजन ने इसकी जानकारी भारत से दी।