खेल डेस्क। जापान की राजधानी टोक्यो में हुए ओलंपिक खेलों का समापन तो हो गया है लेकिन जो भी भारतीय एथलीट इन खेलों में भारत के लिए पदक जीतकर लाए है उनका स्वागत सभी राज्यों की सरकार कर रही है।

तो वहीं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी ओलंपिक मेडिलिस्टों और और उनके कोचों के भव्य स्वागत की तैयारी कर रही है बता दें की योगी आदित्यनाथ 19 अगस्त को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खिलाड़ियों का कुंभ आयोजित करने जा रहे हैं।

इस दौरान योगी आदित्यनाथ टोक्यो ओलंपिक के सभी पदकवीरों के साथ ही सभी प्रतिभागियों को सरकार बतौर प्रोत्साहन पुरस्कृत और सम्मानित करेंगे। तो वहीं इस आयोजन में खेलों के कोचों को भी सम्मानित किया जाएगा।

बताया जा रहा है की योगी इस आयोजन के दौरान देश के लिए ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता को दो करोड़ रुपये की धनराशि सम्मान स्वरूप देगी। रजत पदक विजेताओं को डेढ़-डेढ़ करोड़, कांस्य पदक विजेताओं को एक-एक करोड़ रुपये देंगे।

Related News