PKL 2021 Auction: प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में सबसे महंगा बिका ये खिलाड़ी, लगी ₹1.65 करोड़ की बोली
प्रो कबड्डी लीग सीजन की शुरुआत होने वाली है और इन सब के बीच में खबर आ रही है कि इस बार सीजन 8 बहुत ही धुआंदार हो सकता है और इसकी शुरुआत इस बात से हुई है कि इतिहास में प्रो कबड्डी लीग इतिहास में पहली बार कोई खिलाड़ी एक करोड़ से भी ज्यादा रुपए लेकर बिका हो।
पिछले कुछ सालों में प्रो कबड्डी लीग का आयोजन हो रहा है जिसके बाद से अब कबड्डी को लेकर भी आम दर्शकों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है और पिछले कुछ सालों से आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम का अब उत्साह यहां तक है कि अब इस कार्यक्रम में एक खिलाड़ी को 1.65 करोड रुपए में खरीदा गया है।
प्रो कबड्डी लीग के आगामी सीज़न 8 के लिए यूपी योद्धा द्वारा ₹1.65 करोड़ में खरीदे गए रेडर प्रदीप नरवाल लीग के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले रेडर मोनू गोयत सबसे महंगे खिलाड़ी थे जो सीज़न 6 में ₹1.51 करोड़ में बिके थे। नरवाल पिछले 5 सीज़न से पटना पाइरेट्स के लिए खेल रहे थे।
अब एक बार फिर जल्द ही कब्बडी लीग की शुरुआत होने वाली है और दर्शकों के लिए एक बेहतरीन मनोरंजन होने वाला है। प्रो कब्बडी के चलते आज कबड्डी घर घर मे पहुंच चुका है।