तीन वर्ल्ड कप हासिल करने वाले इकलौते फुटबॉलर का नाम है पेले
वर्ल्ड कप फुटबॉल में पांच बार की विश्व विजेता टीम का नाम है ब्राजील। लेकिन इसके पीछे जिस खिलाड़ी का सबसे ज्यादा योगदान है, उसका नाम पेले है। फुटबॉल के जादूगर के नाम से मशहूर पेले की बराबरी आज तक कोई भी फुटबॉलर नहीं कर पाया है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि फुटबॉलर पेले की मौजूदगी में ब्राजील की टीम ने क्रमश: 1958, 1962 और 1970 में फुटबॉल का विश्व कप जीता था। तीन विश्व कप हासिल करने वाले पेले दुनिया के इकलौत फुटबॉल खिलाड़ी हैं।
सबसे कम उम्र में विश्व कप में गोल दागने, हैट्रिक बनाने और फ़ाइनल मुक़ाबला खेलने का रिकॉर्ड आज भी पेले के नाम ही है। आपको जानकर यह हैरानी होगी कि पेले का नाम पहले एडिसन था। इस बात खुलासा पेले ने अपने संस्मरण व्हाई सॉकर मैटर्स में किया है। पेले के मुताबिक, जिस वक़्त मेरा जन्म हुआ था, ठीक उसी दौरान हमारे शहर में बिजली का बल्ब पहुंचा था। इसलिए मेरे माता-पिता ने बल्ब की रोशनी से अभिभूत थे, तो उन्होंने इसे बनाने वाले थामस एल्वा एडिसन के सम्मान में मेरा नाम रखा एडिसन रख दिया।
पिता क्लब स्तर के फुटबॉलर थे और मां हाउसवाइफ़। हांलाकि एडसन का निकनेम डिको था। घर में उनके माता-पिता और भाई-बहन या जानने वाले दोस्त उन्हें डिको के नाम से बुलाते रहे। बचपन से ही पेले को फुटबॉल की ट्रेनिंग मिलने की वजह से वो 9-10 साल की उम्र में अपने साथियों को छकाने लगे थे। फुटबॉल ग्राउंड पर वह इतना तेज भागते थे कि उन्हें कोई पकड़ नहीं पाता था, इसलिए उनका नया नाम पड़ गया गैसोलिना।
पेले गैस की तरह से तेज भागते थे, इसलिए उनके साथी उन्हें गैसोलिना कहकर बुलाने लगे। हांलाकि पेले को यह नाम कुछ हद तक पसंद भी था। हांलाकि उनका नाम पेले कैसे पड़ा, इस बात को लेकर कई दावे किए जाते हैं। जो दावा सर्वमान्य और प्रचलित है, उसके मुताबिक गेलिक भाषा में पेले का अर्थ होता है फुटबॉल। इसलिए उनका नाम पेले पड़ गया।