आईसीसी टी20 विश्वकप के 24वें मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। ये लगातार पाकिस्तान की तीसरी जीत है। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 147 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 19 ओवर में 5 विकेट शेष रहते हुए मैच जीत लिया।

पाकिस्तान की जीत के हीरो रहे आसिफ़ अली ने 19वें ओवर में 4 छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई। आसिफ ने 7 गेंदो पर 25 रन की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म ने 47 गेंद पर 51 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान उन्होने 4 चौके लगाए।

मैच में बने ये रिकॉर्ड
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म इस साल सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वह 37 मैचों में 15 अर्धशतक बना चुके हैं। इस मामले में उन्होने मोहम्मद रिजवान (14) को पीछे छोड़ दिया है।

इसके अलावा वह टी20 में बतौर कप्तान सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होने 26 पारीयों में यह कारनामा किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड कोहली (30 पारी) के नाम था।

आसिफ ने टी-20 इंटरनेशनल में चार छक्कों की बेहद छोटी पारी खेली। इस मामले में उन्होंने वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा। सहवाग ने 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 गेंदों में चार छक्कों की मदद से 26 रनों की पारी खेली थी।

राशिद खान ने 2 विकेट लेकर टी20 में अपने 100 विकेट पूरे किए। वह टी20 में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

Related News