PAK vs ENG: पाकिस्तान ने 6 रन से जीता पांचवा T20, इंग्लैंड को दी मात
स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 7 T20 मैचों की सीरीज का पाचवा मुकाबला बुधवार को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया, जिसे पाकिस्तान क्रिकेट टीम में 6 रन से जीत लिया है। इस रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम 19 ओवर में ही मात्र 145 रन पर ही ऑल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड क्रिकेट टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 139 रन ही बना पाई।पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 46 गेंदों पर 63 रन बनाए, वहीं इफ्तिखार अहमद ने 14 गेंदों पर 15 रन बनाए। इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ओर से मोइन अली ने सर्वाधिक 51 रन बनाए। इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए मार्क वुड ने सर्वाधिक तीन विकेट और पाकिस्तान की ओर से हारिस रउफ ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए।