Tokyo Olympics 2020: ओलंपिक खेलों का हुआ समापन, जगमगाते हुए स्टेडियम से खिलाड़ियों ने ली विदाई
खेल डेस्क। जापान की राजधानी टोक्यो में आयोजित हुए ओलंपिक खेल कल यानी की रविवार को समाप्त हो गए हैं वैश्विक महामारी कोरोना के बीच हुए इन खेलों पर कोरोना ने बहुत ज्यादा अपना प्रभाव ड़ाला लेकिन विपरीत परिस्थियों का सामना करने के बावजूद भी इन खेलों को आयोजित किया गया और कुशलता पूर्वक कल इन खेलों का समापन कल किया गया।
आपको बता दें की कोविड-19 के कारण इन खेलों एक साल के लिए स्थागित कर दिया गया था यह खेल 2020 में होने थे लेकिन कोरोना की भयाभह स्थिती को देखते हुए इऩ खेलों को 2021 में करवाया गया इन खेलों को लेकर जापान की जनता ने काफी विरोध किया क्योंकी जापान की जनता को ड़र था की इऩ खेलों में आने वाले खिलाड़ी और उनके कोचों द्वारा जापान में कोरोना के कई वेरिएंट का फैलने के ड़र था लेकिन इन खेलों की अनिवार्यता को देखते हुए जापान की सरकार ने इन खेलों का आयोजन किया।
ओलंपिक खेलों के दौरन जापान ने कई मुसीबतों का सामना किया और कल 8 अगस्त को 16 दिनों तक इन खेलों का सफल आयोजन किया गौरतलब है की ओलंपिक खेलों का उद्घाटन समारोह की तरह की समापन समारोह भी काफी मनमोहक रहा इस दौरान खेल गांव में शानदार आतिशबाजी, लाइटिंग, डांस सहित सभी खिलाड़ियों को विदाई दी है।