NZ vs PAK, Tri Series2022: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दिया 148 का टारगेट
स्पोर्ट्स डेस्क। न्यूजीलैंड में पाकिस्तान क्रिकेट टीम बांग्लादेश क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच त्रिकोणीय T20 सीरीज का आयोजन किया जा रहा है, जिसका दूसरा मुकाबला शनिवार को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा है। इस रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की ओर से यादगारी पारी खेलते हुए चेपमैन ने 16 गेंदों पर 32, कैन विलियमसन ने 30 गेंदों पर 31 और डेविड कॉन्वे ने 35 गेंदों पर 36 रन बनाए। पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए हरिस रउफ ने 3 विकेट और वसीम जूनियर व मोहम्मद नवाज ने दो-दो विकेट लिए।