टेस्ट क्रिकेट का करीब 142 साल पुराना इतिहास बदलने वाला है। अब तक हमें सिर्फ लिमिटेड ओवर क्रिकेट में ही क्रिकेटर नाम व नंबर वाली जर्सी पहनकर पहने नजर आते थे लेकिन अब टेस्ट में भी प्लेयर्स की जर्सियों पर उनका नाम और नंबर लिखा होगा।

टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता को देखते हुए और इसे अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए ICC ने ये फैसला लिया है। अब खिलाड़ी नाम और नंबर वाली जर्सी में मैदान में नजर आएँगे।

पहली बार ऐसा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली एशेज टेस्ट सीरीज में देंखने को मिलेगा। इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रुट द्वारा टीम की नई टेस्ट जर्सी की फोटो को भी शेयर किया गया है।

टेस्ट एशेज सीरीज की शुरुआत 01 अगस्त से इंग्लैंड में होगी। इस जर्सी की बात करें तो इस पर पर नाम-नंबर कुछ-कुछ काउंटी क्रिकेट की तरह ही होंगे।

2017 में एशेज ईयर ऑस्ट्रेलिया ने जीता था और अब देखना है कि टेस्ट जर्सी पर नाम-नंबर के साथ खेली जाने वाली एशेज सीरीज में कौनसी टीम विजेता बनती है।

Related News