पापा की छाती से चिपका दिखा छोटू पंड्या, मॉम नताशा ने शेयर की क्यूट फोटो
भारतीय क्रिकेट टीम T20 सीरीज में दामदार जीत के बाद अब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे की तैयारी में जुटी है। 23 मार्च से शुरू होने वाली इस सीरीज के लिए सभी खिलाड़ी पुणे पहुंच गए है। इस दौरान हार्दिक अपने बेटे को मंकी बैग में टांगे हुए नजर आए, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है।
मॉम नताशाने जो फोटो शेयर की है, वो सभी को बहुत पसंद आ रही है। हार्दिक पांड्या ने अपने 7 महीने के बेटे अगस्त्य के साथ फ्लाइट में जाते हुए एक फोटो शेयर की है, जिसमें छोटू पंड्या पापा की गोद में बंदर की तरह चिपका हुआ नजर आ रहा हैं।
हार्दिक की वाइफ नताशा ने दोनों की सोते हुए फोटो क्लिक कर ली और इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी। इस फोटो में पापा और बेटा दोनों बहुत ही क्यूट लग रहे हैं।