निकोलस पूरन की फील्डिंग देख फटी रह गईं सबकी आंखें, देखें video
आईपीएल का नौवां मैच रविवार (27 सितंबर) को राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच शारजाह में खेला गया। मैच में राजस्थान ने आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ा टारगेट हासिल करते हुए पंजाब को 4 विकेट से हरा दिया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 223 रन बनाए। जवाब में राजस्थान ने 19.3 ओवर में 6 विकेट पर 226 रन बना लिए।
इस मैच में कई रिकॉर्ड बने, लेकिन निकोलस पूरन की फील्डिंग ने दिग्गजों को हैरान कर दिया। पूरन ने बाउंड्री पर हवा में उछलते हुए गेंद को सीमा-रेखा से बाहर जाने से रोक दिया। उनकी इस फील्डिंग को देखकर महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल स्लेटर और दुनिया के ऑलटाइम बेस्ट फील्डर जोंटी रोड्स हैरान रह गए।
No way have I just seen this
THE BEST BIT OF INDIVIDUAL FIELDING I HAVE EVER SEEN FROM NICOLAS POORAN#ipl #KXIPvsRR pic.twitter.com/K63V9KKkXf— MT (@mihirt25) September 27, 2020
सचिन तेंदुलकर पूरन की फील्डिंग को देखकर खुद को रोक नहीं पाए और ट्वीट कर दिया। तेंदुलकर ने लिखा, ‘‘यह सबसे बेहतरीन फील्डिंग है, जिसे मैंने अपनी जिंदगी में देखा।