एशिया कप के लिए भारतीय टीम में हुई नए कोच की एंट्री, दूर करेगा टीम की यह बड़ी कमज़ोरी
इंग्लैंड दौरे पर मिली शर्मनाक हार और एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महत्वपूर्ण मुकाबले को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम में एक नए कोच को शामिल किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम में बल्लेबाजों को लेफ्ट आर्म गेंदबाज़ों के खिलाफ होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए लेफ्ट ऑर्म थ्रो डाउन विशेषज्ञ के रूप में श्रीलंका के नुवान सेनिविरत्ने को शामिल किया गया है।
गौरतलब है कि भारतीय टीम को आगामी एशिया कप में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 19 सितम्बर को महत्वपूर्ण मुकाबला खेलना है। पिछले साल चैंपियंस ट्रॉफी में मिली हार के बाद इस मैच में भारतीय टीम पर मैच जीतने का काफी दबाव रहेगा। पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर और बांग्लादेश के मुस्ताफ़िज़ुर रहमान जैसे बांये हाथ के तेज गेंदबाजों को खेलने में होने वाले परेशानी को ध्यान में रखकर ही नुवान सेनिविरत्ने को शमिल किया है।
हालाँकि टीम में एक थ्रोडाउन के रूप में रघु पहले से ही मौजूद है। भारतीय टीम इस से पहले ही बांये हाथ के गेंदबाज़ों के खिलाफ होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए अनिकेत चौधरी और अर्जुन तेंदुलकर जैसे बांये हाथ के तेज गेंदबाजों के साथ अभ्यास करती रही है।
इस टूर्नामेंट में टीम में अपने मुख्य खिलाडी और कप्तान विराट कोहली को आराम दिया है और उनकी जगह पर रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाया है। भारतीय टीम 18 सितम्बर को हांगकांग के खिलाफ टूर्नामेंट में अपना अभियान शुरू करेगी और इसके अगले ही दिन पाकिस्तान से भिड़ेगी।