Neeraj Chopra ने ब्रैंड वैल्यू में Virat Kohli को दी टक्कर, हिंदी का ब्रांड ऐम्बैसडर बनाने की मांग
टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है और गोल्ड मैडल जीतने में कामयाब रहे हैं। भारत में 13 साल बाद ओलंपिक में गोल्ड मैडल जीता है वही एथलैटिक्स में ये पहला गोल्ड मैडल है। नीरज ने 87.58 का थ्रो किया।
कोहली को टक्कर दे रहे हैं नीरज
नीरज चोपड़ा के इतिहास रचने के बाद से उन्हें सपोर्ट करने के लिए बड़ी बड़ी कंपनियां आगे आ रही हैं। उनकी ब्रांड वैल्यू भी काफी बढ़ गई है। सभी ब्रैंड्स की नजरें भी इन पर हैं। IIS और JSW स्पोर्ट्स के फाउंडर पार्थ जिंदल ने कहा है कि नीरज चोपड़ा की ब्रैंड वैल्यू विराट कोहली के बाद सबसे अधिक हो गई है।
हिंदी का ब्रांड ऐम्बैसडर बनाने की मांग
कुछ वक्त पहले नीरज चोपड़ा का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे शो होस्ट नीरज चोपड़ा से अंग्रेजी में सवाल पूछा कि आपने जैवलिन में शुरुआत कैसे की, जरा हमें इसकी कहानी बताइए? इसपर नीरज मुस्कुराते हुए कहते हैं- सर हिंदी में पूछ लो। इसके बाद से उन्हें हिंदी का ब्रांड ऐम्बैसडर बनाने की मांग काफी जोरों पर है।
विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचे नीरज
भारत के ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने के बाद विश्व रैंकिंग में 14 पायदान की छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि पहले वे रैंकिंग में 16वें स्थान पर थे जिसमें उनका औसत प्रदर्शन स्कोर 1224 अंक था। जारी ताजा रैंकिंग में नीरज के अब 1315 के औसत प्रदर्शन स्कोर से जर्मनी के योहानेस वेटर (1396) के बाद दूसरे स्थान पर हैं।