भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में भी हार गई है, भारतीय टीम की इस हर से भरत वासियों को काफी दुःख हुआ है, बात करे भारतीय टीम की तो अपनी पहली पारी में 242 रन बनाए थे जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 235 रन बनाकर सिमट गई थी, भारतीय टीम की बल्लेबाजी दूसरी पारी में और भी खराब रही थी, वैसे आज हम आपको ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो इस टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया से बाहर हो सकते हैं|

1 मयंक अग्रवाल: मयंक अग्रवाल ने इस टेस्ट सीरीज में काफी बुरा प्रदर्शन किया| बतौर ओपनिंग बल्लेबाज इन के ऊपर जिम्मेदारी थी कि यह टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दें लेकिन यह बुरी तरह फ्लॉप हुये।

2 ऋषभ पंत: ऋषभ पंत को दोनों टेस्ट मैचों में रिद्धिमान साहा से ऊपर मौका दिया गया, ऋषभ पंत ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को निराश किया है। अब टेस्ट मैचों में ऋषभ पंत की वापसी काफी मुश्किल है और इनको टीम से बाहर किया जा सकता है।

3 रविचंद्रन अश्विन: रविचंद्रन अश्विन को पहले टेस्ट मैच में मौका दिया गया था जहां वह बुरी तरह फ्लॉप हुए, ऐसे में रविचंद्रन अश्विन को विदेशी टेस्ट मैचों में मौका मिलना अब मुश्किल लग रहा है।

Related News