Neeraj Chopra से सेक्स लाइफ पर पूछा गया सवाल, तो अब सोशल मीडिया यूजर्स ने इंटरव्यू लेने वाले को सुनाई खरी खोटी
टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मैडल जीतने वाले जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा से कई तरह के अजीब सवाल अब तक पूछे जाते रहे हैं जिनसे वे अब तंग आ चुके हैं। नीरज से पूछे जाने वाले सवाल स्पोर्ट्स या ट्रेनिंग से नहीं, बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े हैं। ऐसे सवाल पूछने वाले अब सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर भी आ रहे हैं।
हाल ही में रेडियो द्वारा लिए गए नीरज चोपड़ा के एक इंटरव्यू का क्लिप बेहद वायरल हुआ था जिसमे वे बेहद ही अनकम्फर्टेबल नजर आ रहे थे। जैसे ही उन से ये सवाल पूछा गया वे बेहद असहज हो गए।
नीरज से पूछा गया कि वह अपनी ट्रेनिंग और सेक्स लाइफ के बीच कैसे बैलेंस बनाते हैं। ये सवाल उनसे डिजाइनर राजीव सेठी ने किया था। उन्होंने पूछा कि 'देश के करोड़ों लोग ये जानना चाहते हैं, इसलिए मैं भी आपसे पूछना चाहता हूं। आप अपनी एथलेटिक ट्रेनिंग और सेक्स लाइफ को कैसे बैलेंस करते हैं?'
सेठी ने आगे कहा, 'मैं जानता हूं ये बड़ा बेतुका सा सवाल है, लेकिन इसके पीछे एक गंभीर सवाल छुपा है। ' यह सवाल सुनते ही नीरज बिल्कुल असहज हो गए। उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया और सॉरी सर सॉरी सर कहने लगे।
नीरज ने आगे कहा, 'मैंने सॉरी बोल दिया है...अब आप इससे समझ ही सकते हैं।' लेकिन इसके बाद उनसे फिर से यही सवाल पूछा गया। इस पर इंटरव्यू मॉडरेटर ने कहा कि नीरज इस सवाल का जवाब नहीं देना चाहते हैं। इसके बाद नीरज बोले- 'प्लीज सर! आपके सवाल से मेरा मन भर आया है।'
If you thought Malishka was Cringe WATCH Rajeev Sethi go a STEP FURTHER He asked Neeraj Chopra : "How Do you Balance your Sеx Life with your training??" Disgusted Neeraj replied "Aapke question se mera mann bhar gaya" #NeerajChopra #RajeevSethi pic.twitter.com/qwVd7hAot4— Rosy (@rose_k01) September 3, 2021
लेकिन नीरज से ऐसा सवाल पूछने पर वे सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए। सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई। इस पर एक यूजर ने लिखा, 'राजीव सेठी करण जौहर की तरह नीरज से उनकी सेक्स लाइफ पर सवाल पूछ रहे थे लेकिन नीरज ने हार्दिक पंड्या की तरह उन्हें जवाब ना देकर निराश कर दिया।'
कई यूजर्स ने तो सेठी के साथ-साथ उस मीडिया हाउस को भी खरी-खोटी सुनाई। एक यूजर ने कहा कि ऐसा सवाल किसी लड़की से पूछा जाता तो इसे यौन शोषण नाम दे दिया जाता।