स्पोर्ट्स डेस्क। नीदरलैंड और नामीबिया महिला क्रिकेट टीम के बीच चार टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेली जा रही हैं, जिसका पहला मुकाबला रद्द हो गया था। मंगलवार को दोपहर 2:30 बजे इस सीरीज का दूसरा T20 मुकाबला और रात 7:30 बजे इस सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा आज ये दोनों ही टीमें एक साथ दो टी-20 मुकाबलों में आमने-सामने होने जा रही है। आइये जानते है नामीबिया महिला क्रिकेट टीम की उन खिलाड़ियों के बारे में जो आज अपनी टीम को मुकाबला जिता सकती है।

यासमीन खान
नामीबिया महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज यासमीन खान टीम को मुकाबला जिताने के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी कर सकती है।

विल्का मवाटाइल
नामीबिया महिला क्रिकेट टीम की गेंदबाज विल्का मवाटाइल रन रोकने के साथ-साथ विकेट लेने में भी माहिर ह। आज वो टीम को मुकाबला जिताने के लिए घातक गेंदबाजी कर सकती है।

आइरी वैन जइल
नामीबिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और ऑलराउंडर खिलाड़ी आइरी वैन जइल बल्लेबाजी के साथ-साथ बेहतरीन गेंदबाजी भी कर सकती है। आज वो अपनी टीम को मैच जिताने के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे सकती है।

Related News