NED-W vs IRE-W: आयरलैंड ने नीदरलैंड को दिया 338 का टारगेट, पॉल ने खेली आतिशी पारी
स्पोर्ट्स डेस्क। नीदरलैंड महिला क्रिकेट टीम और आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन एकदिवसीय मुकाबलों की सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को नीदरलैंड और आयरलैंड के बीच खेला जा रहा है। इस रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम ने 50 ओवर में मात्र 8 विकेट खोकर 337 रन बना डाले। आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम की ओर से घातक पारी खेलते हुए ली पॉल ने 138 गेंदों पर 137 रन और कप्तान लॉरा डेलेनी नए 101 गेंदों पर 109 रन बनाए। नीदरलैंड क्रिकेट टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए आइरिस जविलिंग और फ्रेडरिक ओवरडिज्को ने 2/2 विकेट व सिल्वर सीएजर्स ने 1 विकेट लिया।