स्पोर्ट्स डेस्क। दोस्तों आईपीएल 14 का दूसरा चरण दुबई में दोबारा शुरू हो चुका है। रविवार को दूसरे चरण का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स 20 रन से विजयी रही। दोस्तों हम आपको बता दें कि चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए। इस रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से ऋतुराज गायकवाड ने सबसे ज्यादा 88 रन बनाए, जबकि दूसरे छोर पर कोई भी बल्लेबाज ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया। दोस्तों गायकवाड की विस्फोटक बल्लेबाजी के आगे मुंबई के लगभग सभी गेंदबाज फेल रहे। ऋतुराज गायकवाड की बल्लेबाजी के दम पर ही चेन्नई सुपर किंग्स यह मुकाबला जीतकर पाई, जिस कारण ऋतुराज को इस जीत का हीरो भी कहा जा रहा है। गौरतलब है कि जवाब में उतरी मुंबई इंडियंस टीम 20 ओवर में मात्र 136 रन ही बना पाई।

Related News