MS dhoni के पास हैं विंटेज और स्पोर्ट्स कार का कलेक्शन, पत्नी साक्षी ने Video शेयर करके दिखाई झलक
Mahendra Singh Dhoni अगर क्रिकेट के बाद किसी लगाव है तो वो है उनका कार और बाइक का कलैक्शन, उनके गैराज में बाइक और विंटेज कारों के साथ स्पोर्ट्स कार का बड़ा कलैक्शन है, जिनको ड्राइव करते हुए अक्सर महिंद्र सिंह धोनी को रांची की सड़कों पर देखा जा सकता है।
महेंद्र सिंह धोनी ने अपने फॉर्महाउस पर लग्जरी कारों के लिए स्पेशल शोरूम बनाया है, जो उनके कार और बाइक के कलैक्शन को धूल और पानी से बचता है, इस बात को जानकर आप खुद ही सोच सकते हैं कि, धोनी को अपने कारों के कलैक्शन से कितना लगाव है।
साक्षी ने जिस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. वो माही के फॉर्महाउस का है, जिसमें साक्षी ने एक घोड़े को घास खाते हुए कैप्चर किया है. इसके साथ ही उनके वीडियो में खूबसूरत विंटेज कारों का कलेक्शन भी दिखाई दे रहा है, वहीं इस वीडियो को देखकर ज्यादातर लोग कमेंट करके माही के कलेक्शन की तारीफ कर रहे हैं।