खेल डेस्क। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का पहला दिन गेंदबाजों के नाम रहा। पहले दिन दोनों ही टीमों की ओर से मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक छह विकेट लिए। उनकी शानदार गेंदबाजी के सामने मेजबान टीम 23.2 ओवर में सिर्फ 55 रन पर ही सिमट गई।

मोहम्म्द सिराज ने इस पारी में 9 ओवर में 15 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही सिराज ने दक्षिण अफ्रीका की धरती पर अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करवा ली है। उन्होंने भारत की तरफ से टेस्ट में तीसरा सबसे बेस्ट स्पैल फेंकने की उपलब्धि अपने नाम की।

उन्होंने इस मामले में अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अनिल कुंबले ने यहां पर इससे पहले 53 रन देकर 6 विकेट झटके थे। यहां पर शार्दुल ठाकुर ने 61 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए थे। ये किसी भारतीय गेंदबाज का दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट प्रदर्शन था।

PC: espncricinfo

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News