IND vs ENG: रोहित शर्मा धर्मशाला टेस्ट में तोड़ेंगे गौतम गंभीर का ये रिकॉर्ड
खेल डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम टेस्ट 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा।
धर्मशाला में खेले जाने वाले इस मैच में रोहित शर्मा के पास भारतीय बल्लेबाजों द्वारा टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बनाने के मामले में गौतम गंभीर को पीछे छोडऩे का मौका होगा। रोहित शर्मा इस मैच में केवल 121 रन बनाकर ही गौतम गंभीर को पीछे छोड़ देंगे। रोहित शर्मा अभी तक 58 टेस्ट में 4034 रन बना चुके हैं।
भारत के पूर्व बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने 58 टेस्ट में 4154 रन बनाए थे। रोहित शर्मा ने अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम दर्ज करवाई हैं। गौरतलब है कि पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने 3-1 बढ़त बनाकर शृंखला पर कब्जा कर लिया है।
PC: espncricinfo
नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।