आपको याद दिला दें कि आईपीएल के 12वें सीजन में मुंबई इंडियंस के गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को उनके पहले ही मैच में मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। इतना ही नहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अल्जारी जोसेफ ने अपने आईपीएल करियर की पहली गेंद पर विकेट लिए और मेडन ओवर भी डाला। इस गेंदबाज ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 12 रन देकर 6 विकेट लिए और सोहेल तनवीर (14 रन देकर 6 विकेट) के 11 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्‍वस्‍त कर दिया। इस स्टोरी हम आपको अल्जारी जोसेफ के अतिरिक्त अन्य 6 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आईपीएल करियर की पहली ही गेंद पर विकेट ले चुके हैं।

1- विल्किन अरविंद मोटा

बता दें कि विल्किन अरविंद मोटा आईपीएल का सिर्फ 2 सीज़न खेल पाए। बतौर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी विल्किन मोटा ने आईपीएल 2008 और आईपीएल 2009 में शिरकत की। दाएं हाथ के मिडियम पेसर गेंदबाज विल्किन अरविंद मोटा ने अपने आईपीएल करियर की पहली ही गेंद पर सुरेश रैना का विकेट लिया। हांलाकि सुरेश रैना के बाद यह खिलाड़ी पूरे सीजन में कोई विकेट नहीं ले सका।

2- टीपी सुधींद्र

टीपी सुधींद्र का पूरा नाम है तदुरी प्रकाश चंद्र सुधींद्र। टीपी सुधींद्र ने साल 2012 में आईपीएल के 5वें सीजन में डेब्यू कया था। टीपी सुधींद्र ने करियर के पहले ही मैच में पहली गेंद पर डुप्लेसी का विकेट लिया था। इस मैच में टीपी सुधींद्र ने 4 ओवर में 46 रन देकर सिर्फ एक विकेट लिए थे। टीपी सुधींद्र केवल एक ही सीजन खेल सके, वो भी सिर्फ 3 मैच। इसके बाद टीपी सुधींद्र का नाम फिक्सिंग से जुड़ गया, इसके बाद उनके ​क्रिकेट करियर पर पूर्ण विराम लग गया।

3- अली मुर्तजा

उत्तर प्रदेश में जन्मे अली मुर्तजा का पूरा नाम अली गुलाम मुर्तजा है। आईपीएल सीजन के दौरान यह खिलाड़ी मुंबई इंडियन्स और पुणे वॉरियर्स की तरफ से खेला। स्पिन गेंदबाज ने अली मुर्तजा ने आईपीएल करियर का पहला मैच साल 2010 में खेला। मुर्तजा ने मैच के छठे ओवर की पहली गेंद पर ही नमन ओझा का विकेट चटका लिया था।

4- अमित सिंह


अमित सिंह ने साल 2009 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से आईपीएल करियर का डेब्यू किया। अमित सिंह ने आईपीएल करियर के पहले मैच में पहली ही गेंद पर किंग्स इलेवन पंजाब के सनी सोहेल का विकेट लिया। साल 2013 में अमित सिंह का नाम स्पॉट फिक्सिंग से जुड़ गया। इसके बाद अमित सिंह पर बीसीसीआई ने 5 साल के लिए बैन लगा दिया।

5- ईशांत शर्मा

टीम इंडिया के बॉलर ईशांत शर्मा ने डेक्कन चार्जर्स की तरफ से आईपीएल करियर की शुरूआत की। ईशांत शर्मा ने अपने पहले ही मैच में पहली गेंद पर बेंगलुरु के कप्तान राहुल द्रविड़ का विकेट लेकर सनसनी मचा ​दी थी।

Related News