सिर्फ 32 गेंद में शतक जड़ने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज, एक नज़र डाले रिकॉर्ड लिस्ट पर
आईपीएल हो या टी-20 मैच के दौरान कोई न कोई जबर्दस्त पारी खेलकर रिकॉर्ड तो बनता ही है। वैसे तो समेत देश-विदेश की विभिन्न टी-20 लीग में बल्लेबाजों ने कई बेहतरीन रिकॉर्ड बनाए हैं, जिन्हें तोड़ना काफी मुश्किल है। बात अगर साल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खेलते हुए क्रिस गेल ने सिर्फ 30 गेंद में शतक जड़कर नया रिकॉर्ड बनाया था। यह टी-20 क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज का सबसे तेज शतक है।
बहरहाल अगर अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट की बात करें तो इस मामले में, टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर शीर्ष पर हैं, जिन्होंने क्रमशः 35-35 गेंद में शतक जड़ा है।
उसके बाद भारत के तूफानी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पन्त की बात करें तो साल 2018 में सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्राफी के दौरान सिर्फ 32 गेंद में शतक जड़ा था। पंत ने अपनी पारी में 38 गेंद खेलते हुए 116 रन ठोक डाले, और इस दौरान 12 छक्के और 8 छक्के भी जड़े।