Legends Cricket: जयसूर्या के सामने धराशायी हुई इंग्लैंड टीम, 7 विकेट से जीता मुकाबला
स्पोर्ट्स डेस्क। मंगलवार को लीजेंड्स क्रिकेट 2022 का रोमांचक मुकाबला श्रीलंका लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में जीत को हीरो श्रीलंका लीजेंड्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी सनथ जयसूर्या रहे। बता दे कि पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 19 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 78 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका क्रिकेट टीम ने 33 गेंद शेष रहते हैं मात्र 3 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। श्रीलंका क्रिकेट टीम की ओर से सनथ जयसूर्या ने घातक गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए मात्र 3 रन देकर 4 विकेट लिए, साथ ही उन्होंने 2 मैडन ओवर भी डालें। श्रीलंका की ओर से मुनावीरा ने सर्वाधिक 24 रन की यादगार पारी खेली।