KKR vs SRH, IPL2022: इन 2 खिलाड़ियों की आतिशी पारी के कारण हार गया कोलकाता
स्पोर्ट्स डेस्क। शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल का 25 वां मैच खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 175 रन बनाए थे, जवाब में खेलने उतरी सनराइज हैदराबाद में 17.5 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य प्राप्त कर लिया। हैदराबाद की जीत में दो बल्लेबाजों की भूमिका रही। बता दें कि सनराइज हैदराबाद की ओर से आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए राहुल त्रिपाठी ने 37 गेंदों पर 71 रन और एडेन मर्क्रम ने 36 गेंदों पर 68 रन बनाए, जिसकी बदौलत हैदराबाद आसानी से यह मुकाबला जीत पाई।