कोहली को इंग्लैंड में जल्दबाजी पड़ी भारी, बैटिंग में बड़ी कमी निकाली सुनील गावस्कर ने !
टीम इंडिया ने पिछले एक साल के अंदर दूसरी बार इंग्लैंड का दौरा कर लिया. जिस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे थी, वह 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई। कोहली पिछले साल भी इंग्लैंड में रन नहीं बना सके थे और इस बार भी इकलौते टेस्ट में उनका बल्ला खामोश रहा। सीरीज जीतने में नाकामी की कई वजहों में से एक टीम के बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन सबसे ऊपर है और इसमें भी पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की खराब फॉर्म सबसे ज्यादा चिंता का कारण रही है. वो क्या गलती कर रहे हैं, इसको लेकर कई चर्चाएं हो रही हैं. अब पूर्व भारतीय कप्तान और महान ओपनर सुनील गावस्कर ने इस पर अपने विचार रखे हैं और बताया कि कोहली कहां गलती कर गए।
* गेंद को खेलने की जल्दी बनी वजह :
पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गावस्कर ने बात करते हुए कहा कि विराट कोहली ने इंग्लैंड में जिस तरह से बल्लेबाजी की, वह यहां की परिस्थितियों के हिसाब से सही नहीं है. उन्होंने कहा, “इंग्लैंड में खेलने की तरकीब यही है कि गेंद को जितना संभव हो उतनी देरी से खेलो. ऐसे में आप गेंद को अपनी हरकत करने का मौका देते हो और फिर आप गेंद को खेलते हो. मैंने हाईलाइट्स में जितना भी देखा, उससे यही लगा कि कोहली गेंद तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, गेंद को जल्दी खेलने की कोशिश कर रहे थे।
* ऐसी गलतियां ही करवाती खराब फॉर्म :
उन्होंने कहा, “ये एक समस्या हो सकती है क्योंकि वह रन नहीं बना रहे हैं. जब आप फॉर्म में नहीं होते हैं, तो आप हर गेंद को खेलना चाहते हैं, हर गेंद को मारना चाहते हैं, ताकि रन बना सकें. शायद वह इस ओर ध्यान दे सकते हैं। गावस्कर ने साथ ही कहा कि खराब फॉर्म का भी इसमें योगदान है क्योंकि ऐसे वक्त में बल्लेबाज हर गेंद को खेलने की कोशिश करता है और फिर गलतियां होती हैं।
* पूरी तरह फ्लॉप रहें एजबेस्टन टेस्ट में :
पहली पारी में वह सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हुए थे, जबकि दूसरी पारी में सिर्फ 20 रन. ऐसे में अब उनकी जगह पर भी सवाल उठ रहे हैं. इंग्लैंड के पिछले दौरे में रनों का अंबार लगाने वाले कोहली इस बार क्यों नाकाम हुए, इसकी वजह बताते हुए गावस्कर ने कहा कि वह थोड़ी जल्दबाजी कर रहे हैं। एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस टेस्ट की दोनों पारियों में कोहली के बल्ले से बड़ा स्कोर नहीं निकल सका।