Sports news: टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लेने वाला भारतीय कौन है, जानें
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेटर अपने बेहतरीन प्रदर्शन के कारण क्रिकेट के लगभग सभी फॉर्मेट में कई विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज करा चुके हैं। दोस्तों टेस्ट क्रिकेट में कई ऐसे भारतीय गेंदबाज भी है, जिन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी के कारण लगातार विकेट लिए हैं। आज हम आपको टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले एकमात्र भारतीय गेंदबाज के बारे में बताने जा रहे है, जिसके बारे में अधिकतर क्रिकेट फैंस को शायद ही मालूम होगा। जी हां दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दे कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले एकमात्र ऐसे भारतीय गेंदबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट मैच की एक पारी में विपक्षी टीम के सभी 10 विकेट चटकाए थे।