Test cricket में एक पारी में सर्वाधिक विकेट लेने वाला भारतीय गेंदबाज कौन है, जानें
स्पोर्ट्स डेस्क। टेस्ट क्रिकेट में कई खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से आश्चर्यजनक रिकॉर्ड भी बनाए हैं, जिनमें भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है। दोस्तों आज हम आपको टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में अधिकतर लोगों को शायद ही पता होगा। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सर्वाधिक विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड पूर्व भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले के नाम दर्ज है। जी हां दोस्तों पूर्व भारतीय खिलाड़ी अनिल कुंबले ने 7 फ़रवरी 1999 को दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान में पाकिस्तान टीम के विरुद्ध टेस्ट की एक पारी में 10 विकेट लिए थे, जो एक रिकॉर्ड है। गौरतलब है कि जिम लेकर भी यह कारनामा कर चुके है।