इस सीजन आईपीएल में सिर्फ एक मुकाबला बचा है। आपको बता दें कि शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

इस फाइनल से पहले ही सबसे ज्यादा विकेट लेने पर पर्पल कैप मिलने वाली तस्वीर साफ़ हो गई है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने इस पर अब कब्जा जमा लिया है।

दिल्ली कैपिटल्स की हार के साथ यह भी साफ हो गया कि दिल्ली के गेंदबाज आवेश खास जो उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी थे वह पीछे छूट गए हैं। आवेश खान ने इस सीजन 24 विकेट अपने नाम किए, जबकि हर्षल पटेल 32 विकेट लेकर पहले ही उनसे काफी आगे थे।

IPL 2021, Purple Cap holder List:

32 विकेट- हर्षल पटेल (15 मैच)
24 विकेट- आवेश खान (16 मैच)
21 विकेट- जसप्रीत बुमराह (14 मैच)
19 विकेट- मोहम्मद शमी (14 मैच)
18 विकेट- राशिद खान (14 मैच)

इस बीच बल्लेबाजों को मिलने वाली ऑरेंज कैप की बात करें तो वर्तमान में पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान केएल राहुल टॉप पर है। राहुल 626 रन बनाकर सबसे आगे जरूर हैं लेकिन उन्हें युवा ओपनिंग बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ से कड़ी चुनौती मिल रही है। वे अभी राहुल से सिर्फ 23 रन पीछे हैं। इसके अलावा सीएसके के दूसरे ओपनिंग बल्लेबाज (Faf Du Plessis) फाफ डुप्लसिस (547*) भी अगर 80 या इससे ज्यादा रन की पारी यहां खेल देते हैं तो वह भी राहुल से आगे होंगे.


IPL 2021, Orange Cap Holder List:

626 रन- केएल राहुल (13 पारियां)
603* रन- रितुराज गायकवाड़ (15 पारियां)
587 रन- शिखर धवन (16 पारियां)
547 रन- फाफ डु प्लेसिस (15 पारियां)
484 रन- संजू सैमसन (14 पारियां)

Related News