टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। धोनी आज 40 साल के हो गए हैं। धोनी की बल्लेबाजी के कई फैन रहे हैं। धोनी जितना प्रोफेशनल लाइफ में सक्सेसफुल रहे हैं उतने ही चर्चे पर्सनल लाइफ में रहे हैं। धोनी एक और कारण से बेहद चर्चा में रहते हैं वो है उनका कार और बाइक कलेक्शन। आज हम आपको कैप्टेन कूल के कार और बाइक कलेक्शन के बारे में ही जानकारी देने जा रहे हैं।

बात करें उनकी मोटरसाइकिल्स की तो अब इसकी संख्या 100 को पार कर गई है। Kawasaki Ninja H2, Confederate Hellcat, BSA और एक Norton विंटेज बाइक जैसी बाइक उनके गेराज की कुछ हाइलाइट्स हैं।

धोनी के पास कई मंहगी बाइक हैं, मगर एक बाइक काफी खास है। इस बाइक का नाम कॉन्फेडरेट हेलकैट X132 है, जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपए है। 2.2 लीटर का इसका ताकतवर वी-ट्विन मोटर 132 बीएचपी और 200 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।

हमर एच2, जीएमसी सिएरा, फर्स्ट जनरेशन की मित्सुबिशी पजेरो और ओपन 2-डोर स्कॉर्पियो जैसे क्लासिक्स आदि उनके कार कलेक्शन की कुछ हाईलाइट्स हैं।

धोनी की सबसे महंगी कार पोर्च 911 है। खबरों के अनुसार, धोनी की इस कार की कीमत लगभग 2.50 करोड़ रुपए है। ये कार केवल 4.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घण्टे की रफ्तार पकड़ सकती है।

धोनी के कारों के जबरदस्त कलेक्शन में एक फरारी 599 जीटीओ भी है. इसकी कीमत करीब 1.39 करोड़ रुपए है. इस पावरफुल V12 इंजन है, जो 661bhp और 620Nm टार्क जनरेट कर सकता है.

Related News