दूसरे टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी में खेल रहे केएल राहुल और 8 रन बनाकर मार्को जॉनसन की गेंद पर स्लिप में स्लिप में एडन मर्करम के द्वारा लपके गए लेकिन इस कैच को लेकर राहुल सहमत नहीं थे दरअसल हुआ यह कि भारत की दूसरी पारी के सातवें ओवर में जब जेनसन की एक शानदार गेंद पर केएल राहुल चकमा खा गए तो गेंद उनके बल्ले से लगकर स्लिम में की स्लिप में गई जहां एडन मर्करम ने एक मुश्किल कैच ले लिया।

जिसके बाद बल्लेबाज राहुल थोड़ी शंका में दिखेगी कैच को धरती पर टच करने से पहले लिया गया है या नहीं ऐसे में उन्होंने क्रीज पर रुकने का फैसला किया तब जाकर अंपायर ने फैसले को थर्ड अंपायर की तरफ भेजा थर्ड अंपायर ने भी बार बार रिप्लाई देखा लेकिन उन्हें सबूत नहीं मिल पाया कि गेंद धरती पर टच हुयी है या नहीं और कैच अच्छी तरह से लिया गया है या नहीं।

लेकिन मैदानी अंपायर ने राहुल को आउट दे दिया था जिसकी वजह से थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर के फैसले पर सहमति जताई जिसके बाद राहुल को आउट होना पड़ा लेकिन केएल राहुल अंपायर के इस फैसले से खुश नहीं थे और साउथ अफ्रीका की खिलाड़ियों से बहस करते हुए भी दिखे हालांकि बहस ज्यादा देर तक नहीं चली और मामला शांत हो गया।

Related News