आईपीएल के 14वें सीजन की तैयारियां अब शुरू हो चुकी है। रिपोर्टों की मानें तो 2021 में आईपीएल की नीलामी 11 फरवरी को होने की संभावना है। 21 जनवरी तक सभी टीमों को अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी होगी।

इससे पहले इस तरह की रिपोर्ट सामने आ रही है कि कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर की टीम अपने दो बड़े भारतीय खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है।

केकेआर की टीम अपने पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और धाकड़ स्पिनर कुलदीप यादव को रिलीज कर सकती है। दिनेश कार्तिक 2018 से टीम के कप्तान हैं, लेकिन उन्होंने 2020 में बीच सत्र में कप्तानी छोड़ दी थी।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि दिनेश कार्तिक को केकेआर की तरफ से सैलरी के तौर पर 7 करोड़ 40 लाख रुपये मिलते हैं। कुलदीप यादव 5 करोड़ 80 लाख रुपये सैलरी केकेआर से लेते आ रहे हैं। अब केकेआर इन दो खिलाड़ियों को रिलीज करके बड़ी बचत कर सकती है।

दिनेश कार्तिक और कुलदीप यादव को रिलीज कर देती है तो फिर टीम के पास कुल 20 करोड़ 70 लाख रुपये होंगे। इस पैसे से केकेआर की टीम बड़ी से बड़ी बोली लगाने में सक्षम हो जाएगी।

Related News