इंटरनेट डेस्क। फीफा विश्व कप 2022 अरब देश कतर में 20 नवंबर से प्रारम्भ होने जा रहा है। शुरू होने से पहले ही ये टूर्नामेंट कई कारणों से विवादों में आ चुका है। फीफा वल्र्ड कप के दौरान महिला दर्शकों को मौज-मस्ती करना भारी पड़ सकता है।

महिला दर्शकों को अपने कपड़ों को लेकर जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। महिलाओं की ड्रेस के लेकर कतर में कड़े नियम है।

जिसके तहत महिला दर्शक को अपने शरीर का ऊपरी हिस्सा ढंक कर ही मैदान में आना होगा। इस देश में महिलाओं के किसी भी तरीके के तंग कपड़े पहनने पर सीधा प्रतिबंध लगा हुआ है।

कतर सरकार की ओर से हिदायत दी जा चुकी है कि विश्व कप के दौरान दर्शकों को नियमों का पालन करना ही होगा। अगर कोई दर्शक पॉर्क मीट, पॉर्न या सेक्स टॉय लाने का प्रयास करेगा तो उसे जेल की हवा खानी पड़ेगी।

Related News