Ishan Kishan को हो सकता है एक करोड़ का नुकसान, इस कारण बीसीसीआई कर सकता है कार्रवाई
खेल डेस्क। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन अब भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। अब इस भारतीय क्रिकेटर को एक बड़ा झटका लग सकता है। खबर ये है कि ईशान किशन पर अब सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट गंवा सकते हैं। रणजी ट्रॉफी में झारखंड की ओर से एक भी मैच नहीं खेलने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अब इस क्रिकेटर पर कार्रवाई का मन बनाया है।
भारत के स्टार क्रिकेटर पर अब घरेलू क्रिकेट के स्थान पर आईपीएल को प्राथमिकता देने के आरोप लगा है। बीसीसीआई की ओर से अभी ईशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की सी कैटेगरी में जगह मिली हुई है। इसके तहत उन्हें बीसीसीआई की ओर से सलाना एक करोड़ रुपए मिलता है।
गौरतलब है कि ईशान किशन लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर है। वह मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देकर दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के साथ नहीं गए थे। इसके बाद से वह टीम से बाहर हैं।
PC: espncricinfo
नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।