IRE-W vs SA-W: साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट से जीता दूसरा T20 मैच, गुडॉल ने खेली अर्धशतकीय पारी
स्पोर्ट्स डेस्क। साउथ अफ्रीका महिला टीम और आयरलैंड महिला टीम के बीच में तीन टी-20 मैचों की श्रंखला का दूसरा मैच सोमवार को साउथ अफ्रीका महिला टीम और आयरलैंड महिला टीम के बीच खेला गया, जिसे साउथ अफ्रीका महिला टीम ने 8 विकेट से जीत लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुये आयरलैंड महिला टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 106 रन बनाए। आयरलैंड की ओर से सर्वाधिक रन गेबी लुईस 31 ने बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने 15 ओवर में 2 विकेट गंवाकर आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। साउथ अफ्रीका की तरफ से लारा गुडाल ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 52 रन बनाए।