Sports news: डांसिंग अंपायर के नाम से किसे जाना जाता है, जानिए
स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेट में जितना अहम किरदार खिलाड़ियों का होता है उतना ही अहम किरदार अंपायर का भी होता है जो क्रिकेट में महत्वपूर्ण निर्णय देते हैं। दोस्तों दुनिया में आज अलग-अलग देशों के क्रिकेट अंपायर है जिनमें से कुछ क्रिकेट अंपायर अपनी खास और रोचक वजहों के लिए जाने जाते हैं। दोस्तों कई क्रिकेट अंपायर ऐसे भी हैं जिन्हें अपनी अनोखी खूबी के कारण उपनाम भी दिए गए हैं। आज हम आपको एक ऐसे अंपायर के बारे में बताने जा रहे है, जिसे क्रिकेट इतिहास में डांसिंग अंपायर के नाम से जाना जाता है। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि डेविड शेफर्ड को क्रिकेट जगत में डॉसिंग अम्पायर' के नाम जाना जाता है।