IRE vs NZ: आयरलैंड ने न्यूजीलैंड को दिया 175 का टारगेट, स्टर्लिंग ने खेली आतिशी पारी
स्पोर्ट्स डेस्क। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच 3 T20 मुकाबलों की सीरीज का तीसरा और अंतिम T20 मुकाबला शुक्रवार को न्यूजीलैंड और आयरलैंड टीम के बीच खेला जा रहा है। इस रोमांचक मुकाबले में आयरलैंड क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 174 रन बनाए। आयरलैंड क्रिकेट टीम की ओर से आतिशी पारी खेलते हुए पॉल स्टर्लिंग ने 29 गेंदों पर 40 रन बनाए, मार्क एडेर 15 गेंदों पर नाबाद 37 रन बनाए। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की ओर से टिकनर व सोढ़ी ने दो-दो विकेट लिए, वहीं डफी व मिचेल ने एक-एक विकेट लिया।