IPL2022: इन दो खिलाड़ियों की आतिशी पारी के आगे नहीं टिक पाए Lucknow के गेंदबाज
स्पोर्ट्स डेस्क। दोस्तों सोमवार को गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जॉइंट्स के बीच आईपीएल 15 का चौथा मुकाबला खेला गया, जिसे गुजरात टाइटंस ने जीत लिया है। हम आपको बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने 6 विकेट खोकर 158 रन बनाए थे, जवाब में उतरी गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों ने मात्र 19.4 में ही जीत हासिल कर ली। दोस्तों इस जीत में गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर खिलाड़ी राहुल तेवतिया और बल्लेबाज अभिनव मनोहर की मुख्य भूमिका रही। हम आपको बता दें कि राहुल तेवतिया ने आतिशी पारी खेलते हुए मात्र 24 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाए, वहीं अभिनव मनोहर ने मात्र 7 गेंदों पर नाबाद 15 रन की तेज पारी खेलकर गुजरात को जीत दिलाई। गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस की ओर से मोहम्मद शमी ने भी घातक गेंदबाजी करते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए थे।