IPL2022, LSG vs SRH: लखनऊ के इन 2 गेंदबाजों के आगे पस्त हुई हैदराबाद टीम, 12 रन से हुई हार
स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल सीजन 15 के 12 वे मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 169 रन बनाए। लखनऊ की तरफ से सर्वाधिक रन कप्तान केएल राहुल (68) और दीपक हुड्डा ने बनाएं। जवाब में उतरी सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 157 रन ही बना पाई। लखनऊ की ओर से तेज गेंदबाज जेसन होल्डर और आवेश खान ने शानदार और नपी तुली गेंदबाजी की, जिसके कारण हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा। बता दे कि लखनऊ के तेज गेंदबाज आवेश खान ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 24 रन देकर हैदराबाद के चार महत्वपूर्ण विकेट चटकाए, वहीं ऑलराउंडर खिलाड़ी जेसन होल्डर ने 4 ओवर में 34 रन देकर हैदराबाद के तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। इन दोनों की नपी तुली गेंदबाजी के कारण ही हैदराबाद के बैक टू बैक विकेट गिरते गए, जिस कारण सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रन से हार का सामना करना पड़ा।