इस महीने विदेश में होगा IPL का आयोजन, टी-20 विश्व कप का रद्द होना तय
आईपीएल के दीवानों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है, जानकारी मिली है कि इस साल के अंत में विदेश में आईपीएल 2020 का आयोजन होगा और इसके लिए कई देश भारत को सपोर्ट भी कर रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस हफ्ते की शुरुआत में आईपीएल के सभी टीम मालिकों की मीटिेंग हुई थी, जिसमें इसे विदेश में कराने को लेकर किसी को कोई ऐतराज नहीं है, कई फ्रेंचाइज़ियों को उम्मीद है कि सितंबर के अंत में इस लीग का आयोजन हो सकता है। हालांकि, इसके लिए टी-20 विश्व कप का रद्द होना बेहद ज़रूरी है।
हाल ही में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि बोर्ड की पहली प्राथमिकता आईपीएल 2020 का आयोजन है,गांगुली ये भी स्पष्ट कर चुके हैं कि अगर आईपीएल इस साल भारत में नहीं खेला जाता है, तो इसे विदेश में आयोजित कराने का विचार किया जा सकता है।