IPL : जयपुर में होगा आईपीएल ऑक्शन
बीसीसीआई ने ऐलान किया है कि साल 2019 में होने वाले आईपीएल के लिए ऑक्शन प्रक्रिया जयपुर में होगी। यह ऑक्शन इसी महिने की 18 तारीख को होगा। पहले यह ऑक्शन बेंगलुरू में होने वाला था लेकिन इसका स्थान बदलकर जयपुर किया गया।
ऑक्शन में शामिल होंगे इतने खिलाड़ी
इस बार आईपीएल ऑक्शन में कुल 70 खिलाड़ी शामिल होंगे। इनमें से 50 खिलाड़ी भारतीय होंगे तो वहीं 20 विदेश खिलाड़ी होंगे। अहम बात ये है कि आईपीएल की आठों टीमों के पास बोली लगाने के लिए पर्स में कुल 145 करोड़ 25 लाख रुपए हैं।
ऑक्शन में कई बड़े नाम
आईपीएल ऑक्शन में कई बड़े नाम शामिल होंगे। टीमों ने इस बार कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज किया है। किंग्स इलेवन पंजाब ने युवराज सिंह को, दिल्ली डेयरडेविल्स ने गौतम गंभीर को, राजस्थान रॉयल्स ने जयदेव उनादकट को रिलीज किया था।
इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद ने रिद्धिमान साहा और कार्लोस ब्रेथवेट को और मुम्बई इंडियन्स ने जेपी डुमिनी, पैट कमिंस और मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज किया है।