Sports news आईपीएल को मिला नया टाइटल प्रायोजक
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग को नया टाइटल स्पॉन्सर मिल गया है। टाटा ग्रुप आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर 2022 से होगा। मतलब स टूर्नामेंट को अब 'टाटा आईपीएल' के नाम से जाना जाएगा। टाटा ने चीनी कंपनी वीवो की जगह ली है। आईपीएल प्रमुख बृजेश पटेल ने मीडिया को बताया है कि 2022 से टाटा चीनी कंपनी वीवो की जगह आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर होगा।
कई अहम फैसले लेने के लिए गवर्निंग काउंसिल की आज मंगलवार को आईपीएल की बैठक हुई। इसी बैठक में अहमदाबाद की टीम को खरीदने वाले सीवीसी ग्रुप को लेटर ऑफ इंटेंट सौंपकर टाटा को आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर बनाने का फैसला किया गया है।
2018 में वीवो ने आईपीएल टाइटल स्पॉन्सरशिप राइट्स खरीदे थे। जिसके लिए कंपनी को बीसीसीआई को हर साल 440 करोड़ रुपये देने पड़ते थे। वीवो का यह कॉन्ट्रैक्ट साल 2022 के लिए था। वीवो को भी एक साल का ब्रेक लेना पड़ा था, जब पिछले साल भारत-चीन विवाद को लेकर देश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे।
आईपीएल 2022 कई मायनों में बेहद खास होने वाला है। क्योंकि इस बार आईपीएल की मेगा नीलामी होने वाली है, साथ ही वीवो का टाइटल स्पॉन्सर आखिरी साल होगा। आईपीएल को जल्द ही एक नया मीडिया प्रायोजक मिलेगा, क्योंकि स्टार के साथ आईपीएल अनुबंध भी 2022 तक समाप्त हो जाएगा।