इंटरनेट डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी संस्करण लिए हुए मिनी ऑक्शन में पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए हैं। दुबई के कोका-कोला स्टेडियम में हुए ऑक्शन में पहली बार दो खिलाड़ी बीस करोड़ से अधिक की कीमत पर बिके।
इसमें ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के नाम पर आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगी।

उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा। वहीं ऑस्ट्रेलिया की विश्व विजेता टीम के कप्तान पैट कमिंस सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपए में खरीदा। आईपीएल 2024 ऑक्शन के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी न्यूजीलैंड के डैरिल मिचेल बने। जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपए में खरीदा।

भारत के हर्षल पटेल को पंजाब किंग्स ने 11.75 करोड़ रुपए में खरीदा। इस नीलामी के पांचवें सबसे महंगे क्रिकेटर वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ हैं, जिन्हें आरसीबी ने 11.50 करोड़ रुपए में खरीदा। सबसे पांच महंगे खिलाडिय़ों में केवल एक भारतीय को ही जगह मिली है।
नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

PC: espncricinfo, navbharattimes

Related News