IPL 2024: पहले ही मैच में विराट कोहली ने रचा इतिहास, ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय बने
खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में गत चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स ने विजयी आगाज किया। टूर्नामेंट के चेपॉक में शुक्रवार को खेले गए पहले मैच में सीएसके ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह विकेट से शिकस्त दी। भले ही आरसीबी को मैच मे हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इस मैच टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया है।
विराट कोहली ने मैच में 21 रन बनाए। अपनी पारी में छठा रन बनाते ही वह टी20 क्रिकेट में 12 हजार रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। विराट कोहली के अब क्रिकेट के इस फॉर्मेट के 377 मैचों की 360 पारियों में 12015 रन हो गए हैं।
आईपीएल में विराट कोहली ने सर्वाधिक सात शतक भी लगाए हैं। वह टी20 क्रिकेट में ये उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के पहले और दुनिया के छठे बल्लेबाज बने। उनसे पहले क्रिस गेल, शोएब मलिक, कीरोन पोलार्ड, एलेक्स हेल्स और डेविड वार्नर ये बड़ी उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
PC:espncricinfo