इंटरनेट डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण के पहले क्वाफियार में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने मैच में पहले खेलते हुए 159 रन बनाए। जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने केवल 13.4 ओवरों में दो विकेट गंवाकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया है।

इस जीत के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है। वह आईपीएल में दो टीमों को बतौर कप्तान फाइनल में पहुंचाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं।

इससे पहले श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स को भी आईपीएल के फाइनल में पहुंचाया था। महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा भी इस प्रकार की उपलब्धि हासिल नहीं कर सके हैं। दोनों ने अपनी कप्तानी में क्रमश: चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस को पांच-पांच बार चैम्पियन बनाया है।

PC: espncricinfo

Related News